हिमाचल में विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से नए स्कूल और कॉलेज का होगा निर्माण

हिमाचल में विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से नए स्कूल और कॉलेज का होगा निर्माण

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   28-01-2021

हिमाचल प्रदेश में अब नए स्कूल और कॉलेज भवनों का निर्माण वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग संबंधित स्कूल-कॉलेजों में बीते एक से दो वर्ष की इनरोलमेंट और साथ लगते स्कूल-कॉलेजों की दूरी को ध्यान में रखकर योजना बनाएगा। 

बुधवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई शिक्षा विभाग के सिविल वर्क की समीक्षा बैठक में यह फैसला हुआ।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि देखा गया है कि कई स्कूल-कॉलेजों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं जबकि वहां विद्यार्थियों की इनरोलमेंट कम ही रहती है।

इस तरह की मामलों को देखते हुए विभाग ने अब विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार ही नए भवनों का निर्माण करने का फैसला लिया है।

सिविल वर्क की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अपनी प्राथमिकताएं तय करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि मार्च 2021 को ध्यान में रखते हुए निर्माणाधीन कार्यों को पूरा किया जाए। तीन माह और छह माह में उद्घाटन के लिए भवनों का काम पूरा किया जाए। 

विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य पूरा करने के लिए अधिक बजट की जरूरत पड़ने पर प्रस्ताव भेजने को कहा। बैठक में शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक सहित लोक निर्माण विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।