इसी सप्ताह बनकर तैयार होंगे प्रदेश के चारों प्री-फेब्रिकेटेड कोविड केयर सेंटर......

इसी सप्ताह बनकर तैयार होंगे प्रदेश के चारों प्री-फेब्रिकेटेड कोविड केयर सेंटर......

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   23-12-2020

हिमाचल प्रदेश में इसी सप्ताह चारों प्री-फेब्रिकेटेड कोविड सेंटर बनकर तैयार हो जाएंगे। आईजीएमसी और टांडा कोविड सेंटर का काम लगभग पूरा है, जबकि नालागढ़ व नेरचौक का काम दो दिन के भीतर पूरा हो जाएगा। 

सप्ताह के भीतर इनमें बेड स्थापित कर मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा। हालांकि, प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि वह कोरोना टेस्ट में लापरवाही न बरतें।

विभाग ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सैंपलिंग बढ़ाने को कहा है। सूबे के अस्पतालों में 25 फीसदी मरीज उपचाराधीन हैं।  85 फीसदी कोरोना मरीज घरों में आइसोलेट हैं। तबीयत खराब होने पर ही इन्हें अस्पताल आने को कहा गया है। 

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इन सेंटर के चालू लिए जाने से प्रदेश में बिस्तरों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। उधर, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि हिमाचल में इसी सप्ताह चारों प्री-फेब्रिकेट कोविड सेंटर बनकर तैयार हो जाएंगे। 

प्रदेश सरकार ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए है। अभी प्रदेश में हर दिन 8 हजार सैंपल लिए जा रहे हैं। इन्हें 9 हजार करने को कहा है।