हरियाणा से पहुंचे जमाती नेरवा व उत्तराखंड के त्यूणी भेजे, छह को किया होम क्वारंटीन

हरियाणा से पहुंचे जमाती नेरवा व उत्तराखंड के त्यूणी भेजे, छह को किया होम क्वारंटीन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 16-05-2020

आखिरकार यंगवार्ता द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद हरियाणा के मेवात जिला के नूह से चले हिमाचल और उत्तराखंड के 17 जमातियों को राहत मिल ही गई और जिला प्रशासन से नेरवा के नौ और उत्तराखंड केत्यूनी के दो जमातियों को घर भेज दिया जबकि पावंटा क्षेत्र के छह जमातियों को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है।

लॉकडाउन के बाद हरियाणा के नूह में हिमाचल और उत्तराखंड के 17 जमाती फंसे थे। इनकी बस का परमिट पांवटा से नेरवा तक था। हरियाणा की बस से इन्हें हरियाणा-हिमाचल सीमा पर जंगल में उतार दिया गया था।

पैदल सभी जमाती बहराल बैरियर पहुंचे। इन्होंने पूह में 42 दिन क्वारंटीन सेंटर में गुजारे थे। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने पर हिमाचल व उत्तराखंड भेजा था।

पूह से नेरवा तक बस की परमिशन थी, लेकिन बस ने बीच रास्ते जंगल में हिमाचल सीमा से 2 किमी दूर उतार दिया था। शुक्रवार को सुबह से देर शाम तक इंतजार करते रहे।

शाम के समय जिलाधीश सिरमौर डॉ. आरके परुथी, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा व एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने पहले कंटेनमेंट जोन पांवटा का दौरा किया।

इसके बाद बहराल राज्य सीमा का निरीक्षण भी किया। इन जमातियों का राज्य सीमा पर मेडिकल करवाने के बाद पांवटा निवासी छह जमातियों को होम क्वारंटीन किया, जबकि नेरवा और उत्तराखंड के 11 जमातियों को घर भेजा गया।

उधर, एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को सिरमौर के 6 जमातियों को होम क्वारंटीन किया है। जिलाधीश के निर्देश पर उत्तराखंड के त्यूणी निवासी दो व नेरवा के नौ जमातियों को घर भेज दिया है।