अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में आयोजित
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-12-2020
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में आयोजित हुआ। इस अधिवेशन का उद्घाटन ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस साल कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य ही मौजूद रहेंगे।
यह अधिवेशन विद्यार्थी परिषद का संख्या में सब से छोटा और अगर हम ऑनलाइन की बात करें तो पुरे देश भर में इस बारी चार हजार स्थानों पर एक लाख पचास हजार विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं एक साथ राष्ट्रीय अधिवेशन का लाइव प्रसारण देखेंगे।
इस 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन का लाइव प्रसारण शिमला में तीन स्थानों पर किया गया। जिसमें एसडी स्कूल शिमला, संजौली महाविद्यालय, सुन्नी महाविद्यालय इन स्थानों पर कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय अधिवेशन का लाइव प्रसारण देखा गया।
इसमें सभी स्थानों को मिला कर 150 से अधिक कार्यकर्ताओं ने 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन में ऑनलाइन के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसमें संजौली महाविद्यालय में विकास राठौर, एसडी स्कूल शिमला में दिनेश कुमार और सुन्नी महाविद्यालय में दिला राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विभाग संयोजक सचिन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार का अभाविप का 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में 25 और 26 को तय हुआ था। इस बार कोरोना के कारण यह अधिवेशन 100 से कम संख्या में संपन्न होने जा रहे हैं।
इस वर्ष पूरे देश भर में ऑनलाइन के माध्यम से निधारित स्थानों पर लाइव प्रसारण के माध्यम से इस राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थिति दर्ज करवाई जायेगी। इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान किसानों के मुद्दे, आत्मानबीर भारत, कोरोना और भारत और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की जाएगी।
सचिन ने कहा कि केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले चार प्रस्तावों पर सम्मेलन के दौरान चर्चा और प्रस्ताव पारित किया जाएंगे। इस अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद के आयाम कार्यों पर भी योजना बनाई जायेगी।