कामगारों को वित्तीय सहायता देने के लिए विशेष अध्यादेश लाया जाए: जयराम
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28 April 2020
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से असंगठित और अन्य कामगारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए विशेष अध्यादेश लाने की मांग की है।
इससे भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के पास उपलब्ध धन को उनके कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री को दिए पत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि करीब 582 करोड़ की राशि हिमाचल भवन एवं कामगार कल्याण बोर्ड के उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी और असंगठित मजदूर प्रदेश में है। हिमाचल सरकार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ऐसे गरीब मजदूरों की मदद के लिए असहाय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भवन एवं अन्य निर्माण कामगार एक्ट 1996 और उपकर अधिनियम के तहत इस धनराशि को भवन एवं अन्य कामगारों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन यह केवल पंजीकृत कामगारों के लिए ही इस्तेमाल हो सकती है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के औद्योगिक व अन्य सभी क्षेत्रों में कार्यरत कामगारों को न्यूनतम वेतन और आधारभूत सेवाएं प्रदान की हैं।
प्रदेश सरकार ने भवन एवं निर्माण कामगार कल्याण निधि द्वारा पंजीकृत भवन एवं निर्माण कामगारों को 2000 रुपये मार्च व अप्रैल माह के लिए स्वीकृत किए हैं। यह राशि उनके बैंक खातों में सीधे स्थानांतरित की जा रही है।