गोबिंदगढ़ मोहल्ला में बांटा जा रहा मुफ्त राशन और आयुष किट , लोगों के हंगामे के बाद हरकत में आया प्रशासन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-07-2020
नाहन शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच इस क्षेत्र में कोराना की सैंपलिंग जारी है और आज से यहां राशन और आयुष किट भी वितरित की जा रही है।
जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर प्रशासन ने पूरे शहर को मंगलवार सुबह तक लॉकडाउन किया है। लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर भी प्रशासन जल्द फैसला ले सकता है।
मोहल्ला गोबिंदगढ़ में स्क्रीनिंग का कार्य लगातार जारी है और निरंतर सैंपल लिए जा रहे हैं। यहां रह रहे लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए प्रशासन ने आज से राशन और आयुष्य किट वितरण का कार्य है शुरू कर दिया है इसके अलावा दूध से दवाइयां आदि भी घर द्वार पर उपलब्ध कराई जा रही है।
करोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए डीसी सिरमौर डॉ. आर के परुथी ने कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों अपनी जानकारी प्रशासन को देकर सहयोग करने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि पिछले कल तक गोविंदगढ़ मोहल्ला के साढे तीन सौ से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। उन्होंने ने बताया कि अभी तक गोविंदगढ़ मोहल्ला में करीब 350 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिन में से कुछ और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और यदि और मामले पॉजिटिव पाए जाते है तो शहर में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा।