यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 11-11-2021
शिक्षा खण्ड बकरास में राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाब-3 की तस्वीर जन सहयोग से बदल रही है। ग्राम वासियों द्वारा विद्यालय को ड्रम सेट, प्रार्थना सभा मंच दान किया तथा श्रमदान करके स्कूल को चमका दिया है।
विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सरकार से मिलने वाली ग्रांट का सही प्रयोग करके पाठशाला में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध की हैं। जिसमें मुख्य रूप से डिजिटल शिक्षा हेतु स्मार्ट एलईडी, प्री प्राइमरी बच्चों के लिए टॉयज रूम, पीने के पानी के लिए आरओ वॉटर प्यूरीफायर सिस्टम , साफ शौचालय , बैठने के लिए डेस्क व टेडी बीयर कुर्सियां तथा खेल मैदान में दूब ( घास ) उगाई गई है।
खेल के लिए आवश्यक खेल सामग्री भी उपलब्ध है। पाठशाला की चारदीवारी के साथ तरह तरह के सुंदर फूल व गमले हैं। दीवारों पर सुंदर, आकर्षक व शिक्षाप्रद चित्रकारी की गई है जो पठन पाठन को रोचक बनाती हैं।
वर्तमान में प्रभारी कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक खतरी तोमर ने कहा कि यह सब एसएमसी , ग्रामवासियों व उच्च अधिकारियों के सहयोग से संभव हुआ है। बच्चे अब पढ़ाई में अधिक रुचि लेते हैं और विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ कर 60 हो गई है।