बदरीनाथ हाईवे बंद, भारी बारिश से जल विद्युत परियोजना को नुकसान

बदरीनाथ हाईवे बंद, भारी बारिश से जल विद्युत परियोजना को नुकसान

यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून 20-07-2020

रविवार देर रात हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे एक बार फिर भनेरपाणी में बंद हो गया है। मार्ग को रविवार की शाम ही 42 घंटे बार सुचारु किया गया था। यात्री और स्थानीय लोग यहां पैदल आवाजाही कर रहे हैं।

वहीं रुद्रप्रयाग के अंतिम गांव गौंडार में कल रात अतिवृष्टि से किलोवाट की लघु जलविद्युत परियोजना को भारी नुकसान हुआ है। पावर हाउस में लगी दोनों टरबाइन को नुकसान पहुंचा है।

बदरीनाथ हाईवे भनेरपाणी में रविवार को शाम 5.10 बजे यानी करीब 42 घंटे बाद सुचारु हो गया था। हाईवे खुलने पर पुलिस प्रशासन की ओर से हाईवे के दोनों ओर फंसे श्रद्धालुओं और आम लोगों व वाहनों को सुरक्षित उनके गंतव्य को रवाना कर दिया था।

शुक्रवार को रात 11 बजे भारी बारिश के दौरान हाईवे अवरुद्ध हो गया था, जिसे 42 घंटे बाद रविवार को शाम को खोला गया था। बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के बाद अब भनेरपाणी नया भूस्खलन जोन बन गया है।

यहां करीब दो सौ मीटर के हिस्से में चट्टान दरक रही है। पहाड़ी से रह-रहकर बोल्डर और मलबा हाईवे पर गिर रहा है। लोगों को दो किमी पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है।

हाईवे बंद होने की वजह से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इनमें जोशीमठ क्षेत्र को जाने वाले और लौटने वाले लोगों सहित सेना के जवान शामिल हैं। वे अपनी जान को जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।

जिला प्रशासन की ओर से चट्टान के दोनों ओर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गई है। ये लोगों को सहारा देकर आवाजाही में मदद कर रहे हैं।