माजरा में धार्मिक विवाद के बाद पुलिस जवानों व वीरांगनाओं ने निकाला शांति पूर्वक मार्च
पांवटा साहिब के माजरा में धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर हुए विवाद के बाद पांवटा साहिब में पुलिस जवानों सहित वीरांगनाओं ने शांति पूर्वक मार्च निकाला
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 20-05-2022
पांवटा साहिब के माजरा में धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर हुए विवाद के बाद पांवटा साहिब में पुलिस जवानों सहित वीरांगनाओं ने शांति पूर्वक मार्च निकाला। हालांकि धर्म के नाम पर जो घटना माजरा में सामने आई,उसको देखते हुए पांवटा पुलिस व प्रशासन चौकन्ना हो गया है।
पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी है, शुक्रवार को पांवटा साहिब में पूरे शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला शांति बनाए रखने की अपील की है। शुक्रवार को प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू पांवटा साहिब आये इससे पहले पुलिस जवानों ने पांवटा साहिब पुलिस थाने से लेकर गीताभवन से होते हुए पूरे बाजार में फ्लैग मार्च निकाला।
पुलिस ने उत्तराखंड के साथ लगते बेरियर गोविंदघाट व हरियाणा के साथ लगते बहराल बेरियर पर नाके लगाये हुए हैं तथा आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।