रक्षाबंधन को लेकर सजे बाजार, इस बार चीनी नहीं स्वदेशी राखियां खरीद रही बहनें
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 02-08-2020
भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार के लिए प्रदेश भर के बाजार सज गए हैं। बाजारों में सोने चांदी से लेकर रेशम के धागे जैसी हर तरह की राखियां मौजूद हैं। भारत चीन सीमा विवाद के बाद इस बार पूरे देश में स्वदेशी राखियां अधिक बिक रही हैं।
वहीं इस बार मंडी जिला में कुछ संस्थाओं द्वारा वैदिक राखियां भी तैयार की गई है , जो कि बाजारों में हाथों-हाथ बिक रही है।
हालांकि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बाजारों में कम ही भीड़ देखी जा रही है, परंतु फिर भी बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए बाजारों में खरीददारी करती हुई नजर आ रही हैं।
मंडी बाजार में भी अधिकतर बहनेे स्वदेशी राखियां ही खरीद रही हैं। पूरे देश में चीन की वस्तुओं का बहिष्कार किया जा रहा है। वहीं दुकानदार भी लगातार चीन के समान का विरोध कर रहे हैं।