स्वास्थ्य महकमें में हुई खरीदफरोख्त पर पद से इस्तीफा दे मुख्यमंत्री : हर्षवर्धन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-05-2020
स्वास्थ्य विभाग में कथित वित्तीय घोटाले मामले में कांग्रेस लगातार मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है। नाहन में आज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश महासचिव हर्षवर्धन सिंह चौहान मीडिया से रूबरू हुए।
मीडिया से बात करते हुए हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है क्योंकि स्वास्थ्य विभाग में कई घोटाले हुए और स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा खुद मुख्यमंत्री के पास है। उन्होंने कहा कि विभाग में घोटाला उस समय भी उजागर हुआ है जब स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को विजिलेंस ने गिरफ्तारी की थी।
कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा महंगे दामों पर पीपीई किट और सैनिटाइजर इत्यादि सामान खरीदा गया है। कांग्रेस का यह भी कहना है कि कोविड-19 के दौरान कर्फ्यू और लोग डाउन के बीच सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवा पाई है कांग्रेस ने मांग की है कि प्रभावित छोटे दुकानदार,टेक्सी ड्राइवर जैसे प्रभावित लोगों के खाते में सरकार 10 - 10 हजार रुपए की राशि डाले। प्रदेश कांग्रेस समिति महासचिव एवं शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बहुत से घोटाले सामने आए हैं।
आईजीएमसी में घटिया किस्म की पीपीई किट सप्लाई का विरोध करने पर प्रिंसिपल को उनके पद से हटा दिया गया। इस तरह के कई घोटाले हैं जोकि स्वास्थ्य विभाग में हुए है। उन्होंने कहा कि इस महाघोटाले में पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की भागीदारी भी है, जिसके चलते उन्होंने त्यागपत्र दिया। मगर यह नाकाफी है, क्योंकि जिस विभाग में घोटाले हुए हैं वह सीएम से पास है।
ऐसे में कांग्रेस पार्टी राज्यपाल से उनके त्यागपत्र की मांग करती है। उन्होंने कहा कि इस महाघोटाले में शामिल पृथ्वी सिंह सिरमौर के रहने वाले हैं, भाजपा में शामिल हैं। यह भाजपा नेता के करीबी हैं। उन्होंने इस मामले में पारदर्शिता से जांच करने की मांग की। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में विफल रही है।
वर्तमान में मजदूर, दुकानदार, टैक्सी चालक व अन्य तबका बेरोजगार है। सरकार की ओर से इनकी सूची बनाकर इन्हें दस हजार रुपये सहायता प्रदान की जाए। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज द्वारा डॉक्टरों के रेजीडेंस व अन्य चीजों के लिए बहुत सारे भवन बहुत ऊंचे दामों पर एक ही व्यक्ति के हायर किए गए हैं।
सवा दो करोड़ रुपये के करीब नाहन मेडिकल कॉलेज इन भवनों का रैंट अदा करता है। उन्होंने कहा कि नाहन में वर्तमान में 12 से 15 हजार रुपये में थ्री बैड रूम का सेट किराये पर मिलता है, मगर यह सरकार और मेडिकल कॉलेज 32 हजार रुपये के थ्री बैड रूम के सैट लिए हैं।
पत्रकार वार्ता में विधायक हषर्वधन के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रुपेंद्र ठाकुर, भारत भूषण मोहिल राकेश गर्ग, योगेश गुप्ता, संदीप शर्मा आदि मौजूद थे।
होनी चाहिए।