हिमाचल में फिर एक और कोरोना पॉजिटिव, 39 पहुंची संख्या
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 18 April 2020
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस का एक और मामला आया है। टांडा मेडिकल कॉलेज में की गई सैंपलों की जांच रिपोर्ट में ऊना जिले के अंब क्षेत्र के 60 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसकी पुष्टि डीसी ऊना संदीप कुमार ने की है। इसके साथ ही ऊना में सबसे ज्यादा 16 मामले सामने आ चुके हैं।
शनिवार को टांडा में सुबह 97 सैंपलों की जांच की गई। इसमें ऊना के 79 सैंपलों में से 73 की रिपोर्ट निगेटिव आई और एक की पॉजिटिव पाई गई।जबकि पांच सैंपलों की दोबारा जांच की जाएगी।
कांगड़ा भवारना के 10 में से नौ सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक की दोबारा जांच होगी। प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 39 हो गई है।
शुक्रवार को चंबा के भटियात का एक और हमीरपुर में दो पॉजिटिव मामले सामने आए थे। प्रदेश में अब तक 6739 से अधिक लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी में रखा गया था, जिसमें से 4800 से ज्यादा लोग 28 दिनों की निर्धारित निगरानी अवधि को पूर्ण कर चुके हैं और स्वस्थ हैं।
12 मरीज ठीक हो गए हैं। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 22 हो गई है। चार लोग बाहर चले गए हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है।