30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है लोकडाउन : पीएम मोदी

30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है लोकडाउन : पीएम मोदी

आज राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बैठक

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   11-04-2020

कोरोना वायरस के खतरे के कारण देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है लेकिन अब इसको दो सप्ताह के लिए बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 12 या 13 अप्रैल को देश को संबोधित कर सकते हैं और लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान भी कर सकते हैं। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। अधिकांश राज्यों ने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाए, जिसके बाद केंद्र सरकार इस अनुरोध पर विचार कर रही है। लॉकडाउन बढ़ाने पर कुछ वर्गों को थोड़ी राहत भी दी जा सकती है।

 
मोदी के साथ आज सभी सीएम की करीब चार घंटे तक चली बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “पीएम ने आज लॉकडाउन बढ़ाने का ठीक फैसला किया है। 

भारत की कई अन्य विकासशील देशों की तुलना में कोरोना को लेकर बेहतर स्थिति में है क्योंकि हमने लॉकडाउन पहले ही लगा दिया था। यदि इसे अभी हटा दिया गया तो इसके जो फायदे मिले हैं वो सब बेकार हो जाएंगे। लॉकडाउन के फायदों को और मजबूती मिले इसके लिए महत्वपूर्ण है कि इसे और आगे बढ़ाया जाए।