59 लोग राजगढ़ सैंटर में क्वारंटाईन, पैदल ही चल रहे थे घरों को
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 02-April-2020
राजगढ़ की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारंटाईन सैंटर में रखे लोगों की संख्या पिछले तीन दिनों में 59 हो गई है।
वीरवार को केवल एक व्यक्ति जो कि शिलाई को पैदल जा रहा था, को एहतियात के तौर पर क्वारंटाईन सैंटर में पुलिस द्वारा रख दिया गया है जबकि बुधवार सांय तक 58 व्यक्तियों को क्वारंटाईन किया गया था।
क्वारंटाईन सैंटर में रखे गए सभी व्यक्ति मजदूर वर्ग है जो शिमला, नारकंडा और कोटखाई अर्थात अपर शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते थे और लॉकडाउन के दौरान कार्य न मिलने की स्थिति में पैदल अपने शिलाई, हरिपुरधार और सहारनपुर जा रहे थे जिन्हें यशवंतनगर पुलिस बेरियर परं चैंकिग के उपरांत कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव व सावधानी के तौर पर राजगढ़ क्वारंटाईन सैंटर में रखा गया है, जिसकी पुष्टि एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने की है।
उन्होेने बताया कि क्वारंटाईन सैंटर में करीब दो सौ लोगों के ठहरने की क्षमता है । उन्होने बताया कि क्वारंटाईन सैंटर में रखे गए व्यक्तियों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं ।
परंतु एहतियात के तौर पर क्वारंटाईन सैंटर में रखे गए व्यक्तियों की दिन में तीन बार चिकित्सा जांच की जा रही है । उन्होने बताया कि क्वारंटाईन सैंटर में रखे व्यक्तियों के लिए सरकार की ओर से भोजन इत्यादि की बेहतरीन व्यवस्था की गई है।