अटल विद्यालय अभी बने नहीं है, चल रहा काम काम : शिक्षा मंत्री

अटल विद्यालय अभी बने नहीं है, चल रहा काम काम : शिक्षा मंत्री

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-09-2020

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2018-19 में हर विधानसभा क्षेत्र में आवासीय अटल आदर्श विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए 25 से 35 बीघा जमीन होना जरूरी है। शिक्षा मंत्री ने यह जानकारी भाजपा सदस्य इंद्र सिंह की ओर से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी।

ठाकुर ने कहा कि बल्ह हलके के गागल में भी यह विद्यालय खुलेगा। वहां पर 30 बीघा जमीन भी है। औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। कांग्रेस सदस्य सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अनुपूरक सवाल किया कि इस फैसले के बाद कितने हलकों में ये विद्यालय खुले हैं और बजट में कितना प्रावधान किया है।

इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत 2018-19 में 10 और 2019-20 में 15 आवासीय अटल आदर्श विद्यालय अधिसूचित किए हैं। अभी तक कुछ जगह पर काम शुरू हुआ है और कोई भी स्कूल शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में इनके लिए 15 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है।