अब एक साथ आने जाने के लिए गाड़ियां पूल नहीं कर पायेगें शिक्षक जानिए वजह.........
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-11-2020
हिमाचल प्रदेश में अब कोई भी शिक्षक अब गाड़ियां पूल नही कर पाएंगे । अगर किसी कर्मचारी को ऐसी अनुमति दी जाती है तो वह वित्त विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार सिर्फ न्यूनतम हाउस रेंट व कंपनसेटरी भत्ता ले सकेगा। ऐसे कर्मचारी को शिमला में तैनात रहने के दौरान मिलने वाला राजधानी भत्ता भी नहीं मिलेगा।
मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची की ओर से जारी इन आदेशों में साफ है कि अगर कोई व्यक्ति बिना अनुमति के स्टेशन या मुख्यालय छोड़ता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के बढ़ते कोरोना मामलों पर शिक्षा विभाग ने गाड़ियां पूल कर एक साथ न आने के आदेश जारी किए हैं।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश के कई स्कूलों में सामने आए संक्रमण के मामलों में देखा गया है कि शिक्षक गाड़ियों में एक साथ बैठकर लंबा सफर कर रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने की आशंका अधिक हो रही है। इसके चलते सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिक्षकों को सूचित किया जाए कि गाड़ियां पूल कर न आएं।