आईआईएम सिरमौर ने शुरू किये पीएचडी प्रोग्राम और एमबीए टूरिज़्म एण्ड हास्पिटेलिटी मैनेजमेन्ट कोर्स

आईआईएम सिरमौर ने शुरू किये पीएचडी प्रोग्राम और एमबीए टूरिज़्म एण्ड हास्पिटेलिटी मैनेजमेन्ट कोर्स

यंगवार्ता न्यूज़ - पावंटा साहिब 05-08-2020

आईआईएम सिरमौर ने अकादमिक सत्र 2020 की शुरूआत की है। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय एस श्रीरामए चेयरपर्सन बीओजी एवं चेयरमैन और सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टरए डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अजय एस श्रीराम ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड.19 महामारी को देखते हुए उनका पहला साल बेहद चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि वे ई.लर्निंग ट्राइमेस्टर के साथ ही शुरूआत करेंगे। उन्होंने मौजूदा बैच में लिंग विविधता की सराहना की।

उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि घर से प्रोग्राम में हिस्सा लेने के दौरान अपने पाठ्यक्रम को प्राथमिकता दें तथा आनलाईन सत्र के दौरान खुले विचार रखें। उन्होंने एक अच्छे लीडर के 10 गुणों पर ज़ोर दिया जिनमें शामिल हैं।

हमारे मूल्य नेटवर्किंग, आशावाद , खुले विचार, स्फूर्ति, सहानुभूति , मानवता संचार कौशल, डिजिटल विशेषज्ञता और पारिवारिक मूल्य। वर्चुअल इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान प्रोफेसर नीलू रोहमेत्रा डायरेक्टर आईआईएम सिरमौर ने सभी दिग्गजों एवं छात्रों का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि मौजूदा महामारी ने लर्निंग के नए तरीके शुरू किए हैं। महामारी के चलते हमारा संस्थान चुनौतियों को अवसर पर बदलने पर ध्यान दे रहा है। आज हम देश भर में विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल तरीकों से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने बताया कि आईआईएम सिरमौर अपने प्रमुख एमबीए प्रोग्राम के अलावा दो नए नियमित प्रोग्राम शुरू कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आईआईएम सिरमौर देश का एकमात्र आईआईएम है जिसने पहली बार टूरिज़्म मैनेजमेन्ट प्रोग्राम का लान्च किया है।

उन्होंने कह कि हमारा मौजूदा एमबीए बैच लिंग विविधता की दृष्टि से बेहद संतुलित हैए इसमें तकरीबन 40 महिला विद्यार्थी शामिल हैं। गौर हो कि 2015 में स्थापित इण्डियन इन्सटीट्यूट आफ मैनेजमेन्ट सिरमौर ने अकादमिक बुनियादी संरचना के विकासए ओद्यौगिक साझेदारियोंए प्रत्यायनों एवं संबंधों के संदर्भ में कई नई पहलें की हैं।

आईआई सिरमौर की डायरेक्टर प्रोफेसर नीलू रोहमेत्रा के अनुसार अपने पाठ्यक्रम का अन्तर्राष्ट्रीयकरण करने और इसे दुनिया के शीर्ष पायदान के बिज़नेस स्कूलों के समकक्ष लाने के लिए आईआईएम सिरमौर ने यह पहल है।

अपनी अन्तर्राष्ट्रीय पहुंच को बढ़ाने तथा अध्यापन एवं अनुसंधान के क्षेत्र में साझेदारियों को प्रोत्साहित करने के लिए आईआईएम सिरमौर जल्द ही यूएसए यूरोप, अफ्रीका और एशिया के प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करेगा। आईआईएम सिरमौर ने एमबीए छात्रों के लिए विदेशी भाषा जर्मन में पाठ्यक्रम के लिए गोएथ इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।