कोरोना के चलते नहीं बन सकीं 100 किमी सड़कें, विश्व बैंक ने मंजूर किए 585 करोड़

कोरोना के चलते नहीं बन सकीं 100 किमी सड़कें, विश्व बैंक ने मंजूर किए 585 करोड़


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   23 April 2020

विश्व बैंक ने हिमाचल प्रदेश राज्य सड़क परिवर्तन परियोजना (एचपीएसआरटीपी) के लिए 585 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इसमें राज्य में प्रमुख सड़कों के उन्नयन और लोक निर्माण विभाग के आधुनिकीकरण की परिकल्पना की गई है।

यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को शिमला में हिमाचल लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

प्राजेक्ट के तहत पहले भाग में बरोटीवाला-बद्दी-साईं-रामशेखर की लंबाई 45 किलोमीटर, दादोल-लदरौर सड़क की लंबाई 14.5 किलोमीटर, मंडी-रिवालसर-कलखर की लंबाई 28 किलोमीटर और 3.5 किमी लंबी की घुनाथपुरा-मंडी-हरपुरा-भरारी सड़क का काम किया जाएगा।

बैठक में जानकारी दी गई कि वर्ष 2019-20 के लिए 900 किलोमीटर लंबाई की सड़कों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान कारण 800 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा सका।

बैठक में यह भी बताया गया कि वर्ष 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 4960 किलोमीटर सड़कों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 1666 करोड़ का वित्तीय आवंटन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर तालाबंदी के कारण राज्य में सड़क परियोजनाओं के निर्माण और रखरखाव का काम प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुआ है।

उन्होंने कहा कि स्थिति का वास्तविक दृष्टिकोण लेते हुए नए सिरे से लक्ष्य तय करने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय श्रम का अधिकतम उपयोग किया जाना चाहिए ताकि चल रही परियोजनाओं पर काम में तेजी लाई जा सके।