कोरोना के बीच फिर शूरु हुई मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना 

कोरोना के बीच फिर शूरु हुई मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   28-06-2020

कोरोना काल के बीच लोगों को राहत देने के मकसद से हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रहणी सुविधा योजना फिर शूरु हो गई है योजना के तहत सभी परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाते है 

सरकार के फैसले के बाद सम्बंधित विभाग द्वारा लोगों से योजना का लाभ उठाने की अपील की जा रही है। सिरमौर जिला खाद्य नियंत्रक एवं आपूर्ति अधिकारी आदित्य बिंद्रा ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार योजना के तहत उन सभी परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाएंगे जिन्हें अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। 

उन्होंने कहा कि हर वह परिवार इस योजना का लाभ उठा सकता है जिस परिवार के किसी व्यक्ति के नाम पर गैस कनेक्शन नही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रहणी सुविधा योजना सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है। 

इसका मुख्य मकसद हर परिवार को मुफ्त गैस कनेक्शन देना है योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र व्यक्ति को विभाग के पास आवेदन करना होगा उसके बाद ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा।

गौर हो कि सिरमौर जिला में अभी तक मुख्यमंत्री ग्रहणी सुविधा योजना के तहत करीब 32 हजार परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके है