कोरोना काल में करोड़पति बना दलाईलामा का ट्रस्ट , विदेशों से आया चंदा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-08-2020
कोरोना काल में एक ओर सरकारी और निजी संस्थाओं की हालत खस्ता हो रही है, वहीं तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के ‘द दलाईलामा ट्रस्ट’ को लॉकडाउन के दौरान अप्रैल से जून तक विदेशों से 11.60 करोड़ की रकम मिली है।
ट्रस्ट की ओर से विदेशी चंदे की दी गई जानकारी से इसका पता चला है। जानकारी के अनुसार विदेशों से इस रकम को शैक्षणिक कार्य के लिए भेजा दिखाया गया है।
इसमें दलाईलामा के जापान और एशिया के लाइजन ऑफिस से 7.61 करोड़ और ताइवान में दलाईलामा के प्रतिनिधि के कार्यालय से 3.77 करोड़ भेजे गए हैं।
इसके अलावा अमेरिका, जापान, वियतनाम, इटली, सिंगापुर, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और न्यूजीलैंड से भी लाखों की रकम दान के तौर पर भेजी गई है।
जब भारत समेत पूरी दुनिया लॉकडाउन के चलते ठप थी और तकरीबन सभी सरकारों, संस्थाओं और औद्योगिक घरानों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन महज तीन महीन में 11.60 करोड़ से ज्यादा का चंदा मिलना अपने आप में हैरान करने वाला है।