यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 01-12-2020
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की लग घाटी में एक शादी समारोह के दौरान कोरोना नियमों की अनदेखी करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने कोविड-19 नियमों की अवहेलना पर 5 हजार रुपये का चालान काटा है।
जानकारी के अनुसार जिले की लगघाटी के डडका में एक शादी समारोह में पुलिस की मनाही के बावजूद कोविड नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार शादी समारोह के दौरान सामाजिक दूरी को सुनिश्चित नहीं किया गया था और कई लोगों ने फेस कवर नहीं किया था।
इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए समारोह आयोजित करने वाले के खिलाफ 5 हजार रुपये का चालान किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उधर, कोरोना के चलते सरकार ने शादी-विवाह के साथ अन्य उत्सवों के लिए अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
एसडीएम बंजार हेम चंद वर्मा ने कहा कि बंजार में कोरोना की रोकथाम के लिए उड़नदस्तों का गठन किया गया है जो विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति पर नजर रखेंगे। एसडीएम की ओर से जारी आदेशों के अनुसार यह उड़नदस्ते लोगों की बैठकों, विवाह समारोहों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, धार्मिक समारोहों, खेलों, राजनीतिक रैलियों और अन्य कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी सहित कोविड प्रोटोकॉल की निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोग भीड़भाड़, अन्य सामूहिक स्थलों व बाजारों में आने से परहेज करें। लोग अपने घरों पर ही रहें। अगर कोई जरूरी काम हो तो ही बाजारों की ओर रुख करें। अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं लगाता तो उसका एक हजार रुपये का चालान व आठ दिन की जेल हो सकती है। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।
ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। धार्मिक आयोजनों तथा अन्य समारोहों में 50 लोगों से अधिक व्यक्ति एक साथ इकट्ठे नहीं हो सकते। 50 लोग भी सामाजिक दूरी व मास्क लगा करके ही इकट्ठे हो सकते हैं। अगर किसी समारोह व आयोजन में 50 से अधिक व्यक्ति होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।