घर वापसी को लेकर प्रवासी मजदूरों ने एसडीएम कार्यलय के बाहर डाला डेरा
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 29-04-2020
विश्व भर में फैली माहमारी को लेकर जहां पूरे देश में उथल पुथल मच गई है। वहीं प्रवासी मजदूर घर जाने की राह देख रहे है।
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश जाने के लिए परमिशन को लेकर करीब 100 प्रवासी मजदूरों ने एसडीएम कार्यलय के समीप रामलीला मैदान में डेरा डाल दिया है।
कोरोना के कारण बीते 40 दिन चल रहे लॉकडाउन के कारण इन प्रवासी मजदूरों के पास कोई काम न होने के कारण अब उनके पास राशन और पैसे खत्म हो गये हैं और मकानों का किराया चुकाने में भी लाचार हैं।
उन्हें अब तक कोई सरकारी मदद नहीं मिली है और न ही वे अब अपने घर में परिवार को कोई धन भेज पा रहे हैं। इस प्रवासी मज़दूरों की मांग है कि प्रशासन उन्हें उनके घर जाने की अनुमति दे। लिहाज़ा वे अब सडक पर भूखे-प्यासे रहने को मजबूर हो गये हैं।
इस दौरान कांग्रेस पांवटा मंडल अध्य्क्ष अश्वनी शर्मा ने इनकी व्यथा सुनी और इन्हें नगरपालिका कार्यालय ले गये व इन्हें राशन देने को कहा गया। इसके साथ ही इन प्रवासियों को आगामी 3 मई तक रामलीला मैदान में ही रहने के लिए कहा गया।
इस बारे जब एसडीएम एलआर वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद उन्होंने कामगारों से बात की। कामगारों ने बताया कि उन्हे खाना तो मिल रहा है, लेकिन वह अपने घर जाना चाहते है।
एसडीएम ने बताया कि कामगारों को यहां किसी प्रकार की दिक्कत नहीआने दी जाएगी। संभवतः काम भी जल्द ही खुल जायेंगे और परमिशन देने बारे जिला प्रशासन से बात की जायेगी। फिल्हाल तो उत्तर प्रदेश ने भी राज्य मे अभी प्रवेश पर रोक लगाई हुई है।