दिल के मरीज के लिए देवदूत बनी सिरमौर पुलिस, 160 किमी का सफर कर पहुंचाईं दवाइयां
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 21 April 2020
दिल की बीमारी से जूझ रहे हिमाचल के सिरमौर जिले के रोनहाट के रामभज के लिए पुलिस की टीम देवदूत बनकर पहुंच गई।
जिला मुख्यालय से करीब 160 किमी दूर टीम ने रामभज के लिए दवाइयां पहुंचाईं। दरअसल, रोनहाट उपतहसील के कुलाह गांव के रामभज (58) दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं।
इनकी दवाइयां खत्म होने की कगार पर थीं। आसपास के मेडिकल स्टोर में दवाइयां नहीं मिल रही थीं।
इस पर रामभज ने प्रशासन से मदद मांगी। इस पर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने जिला मुख्यालय से 160 किमी दूर रामभज के गांव तक दवाइयां पहुंचाने की व्यवस्था की।
इसका जिम्मा सिरमौर के एसपी अजय कृष्ण शर्मा को दिया गया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने रामभज के गांव कुलाह जाकर दवाइयों की डिलीवरी की।
दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहे रामभज के लिए पुलिस और प्रशासन देवदूत बन कर सामने आए हैं।
डीसी डॉ. आरके परूथी ने बताया कि रामभज के बेटे ने फोन कर मदद मांग थी। इसके बाद दवाइयों की पर्ची मांगी गई।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा के माध्यम से पीड़ित तक दवाइयों का पैकेट भिजवाया गया है।