पढ़ाई पूरी न कर पाने वाले पुराने विद्यार्थियों को केंद्रीय विवि देगा एक और मौका
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 06-06-2020
किसी कारणवश अपनी पढ़ाई पूरी न कर पाने वाले पुराने विद्यार्थियों को केंद्रीय विवि एक और मौका देगा। इसके लिए छात्रों को प्रति कोर्स 2000 से लेकर 5000 रुपये शुल्क देकर फार्म भरना होगा।
इस दौरान वे पुराने छात्र जिन्होंने विवि के स्थापना काल से लेकर वर्ष 2020 तक किसी कारणवश अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी है, वे आवेदन कर सकते हैं।
विवि ने अपनी 46वीं बैठक में पुराने छात्रों को यह अवसर प्रदान करने का मौका दिया है। यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सों के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को यह अवसर प्रदान किया है।
केंद्रीय विश्वविद्यालय के इस फैसले से उन छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने का मौका मिलेगा, जिन्होंने किसी कारणवश अपने यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सों को बीच में ही छोड़ दिया था।
सीयू के कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुराने छात्रों को यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सों को पूरा करने के लिए विद्यार्थियों को मौका देने का फैसला लिया गया है। पुराने छात्र इस मौके का लाभ ले सकते हैं। - डॉ. संजीव शर्मा, परीक्षा नियंत्रक, सीयू