प्रदेश के मंडी जिले में कोरोना संक्रमण के तीन और मामले

प्रदेश के मंडी जिले में कोरोना संक्रमण के तीन और मामले

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   29-07-2020

मंडी में कोरोना संक्रमण की चपेट में 3 और लोग आए हैं। इनमें से एक जोनल अस्पताल का रविनगर निवासी सफाई कर्मचारी, दूसरा चच्योट का टैक्सी चालक है जो पहले पॉजिटिव आए सेना के जवान को लेकर घर आया था जबकि तीसरा बल्ह के सलवाहन का है। देर रात तक चली सैंपल जांच में तीनों पॉजिटिव पाए गए हैं।

अब तीनों को कोविड सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र शर्मा ने मामले आने की पुष्टि की है। आज भी 300 से अधिक सैंपल की जांच होगी जिसमें अस्पताल के ही 50 के आसपास कर्मचारी हैं जिनकी एहतियातन जांच हो रही है क्योंकि संक्रमण फैलने के बाद अस्पताल के कर्मचारी भी भयभीत हैं।

नाचन क्षेत्र की चच्योट पंचायत के चच्योट गांव का एक टैक्सी ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। टैक्सी ड्राइवर 14 जुलाई को अपने गांव के फौजी को लाने के लिए किरतपुर गया था।

फौजी कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके संपर्क में टैक्सी चालक आया बताया जा रहा है। वहीं टैक्सी चालक 21 जुलाई को फिर एक फौजी का सामान लाने डडोर गया।

चच्योट के फौजी के कोरोना संक्रमित निकलने पर टैक्सी चालक का सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। टैक्सी चालक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपील की है कि जो भी लोग उसके संपर्क में आए हैं वह क्वारंटीन हो जाएं। 

एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने पुष्टि करते हुए बताया कि टैक्सी चालक के गांव को सील किया जा रहा है। टैक्सी चालक का भाई चैलचौक में मोबाइल की दुकान चलाता है।

इस दुकान में भी रोजाना सैकड़ों लोग आते है। क्षेत्र में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे हड़कंप मचा हुआ है।

जिस सफाई कर्मी के कंधों पर जोनल अस्पताल मंडी को सेनिटाइज करने का जिम्मा था, वही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

राहत की बात यह है कि इस युवक ने 20 जुलाई से पहले अस्पताल में सेनिटाइजेशन का कार्य किया था और उसके बाद पिता की मृत्यु के कारण यह युवक छुट्टी पर है। 

जोनल अस्पताल मंडी की सिक्योरिटी कर्मी और उसके बाद स्टाफ नर्स के पॉजिटिव आने के बाद पिछले कल एक महिला मरीज भी पॉजिटिव पाई गई थी।
जिसके बाद अस्पताल के सारे स्टाफ के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। 

रिपोर्ट में सफाई कर्मी युवक पॉजिटिव पाया गया है। युवक मंडी शहर के रविनगर वॉर्ड का रहने वाला है। युवक को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है और इसके घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। 

जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डा. डीएस वर्मा ने सफाई कर्मी युवक के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। सोलन जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है।