बलदेव तोमर कोरोना से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए दान करेंगे अपनी एक माह की पेंशन
यंगवार्ता नई - शिलाई 25-March-2020
आज कोरोना वायरस की चपेट में पूरा विश्व आया है। इसकी चपेट में भारत देश भी आ गया है। कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगो के उपचार के लिए देश के एक से बढ़कर एक दानी लोग मदद के लिए आगे आ रहे है और पुण्य का काम कर रहे हैं।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और सरकार में खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेब तोमर भी कोरोना वायरस से ग्रस्त लोगों की मदद ( उपचार ) के लिए आगे आए हैं। उन्होंने एक माह की पेंशन कोविड 19 सेलिडेरिटी रेस्पांस फंड में दान करेगे।
प्रेस को जारी बयान में शिलाइ भाजपा मण्डल के मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने एक माह की अपनी पेंशन कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए देगे।
विधानसभा क्षेत्र से वह पहले व्यक्ति है जो पीड़ित लोगों की सेवा के लिए आगे आए हैं। बलदेब तोमर ने लोगो से भी अपील की है कि इस समय देश महामारी के दौर दे गुजर रहा है।
इस परस्थिति में देश के हर नागरिक को आगे आना होगा और कोरोना जैसी महामारी को देश से भगाना होगा। इस समय हम सबका दाइत्व बनता है कि हम देश की बिकट स्थिति में देश के साथ खड़े रहे ओर लोगो की मदद के लिए आगे आएँ।