हिमाचल प्रदेश में तीन और संक्रमितों की मौत, 103 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में तीन और संक्रमितों की मौत, 103 नए मामले

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-10-2020

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को तीन और कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। डीसीएचसी धर्मशाला में ऊना हरोली से रेफर की गई 75 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। वहीं शिमला के आईजीएमसी में 15 से 27 सितंबर तक भर्ती रहे टांडा के 59 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की भी मौत हो गई है।

संक्रमित ने शुक्रवार को टांडा में दम तोड़ा। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में लोअर टुटू के रहने वाले यह व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं, प्रदेश में शुक्रवार को 103 नए मामले आए हैं। हमीरपुर 15, बिलासपुर चार, ऊना नौ, मंडी 35 , सिरमौर में 11 और कांगड़ा में 29 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। मंडी में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी कोरोना टेस्ट करवाया, जिसके बाद वह मनाली रवाना हो गए।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15300 पहुंच गया है। राज्य में करीब 3115 सक्रिय मामले हैं। अब तक 11966 मरीज ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को 378 और मरीज ठीक हो गए। 194 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।