लॉकडाउन में कामधेनु ने दी राहत, दो रुपए कम किये दूध के दाम
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 14-04-2020
कोरोना के कहर के बीच प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर आई है। कामधेनु हितकारी संस्था ने दूध के दामों में दो रुपए कम किए हैं। यह छूट 14 अप्रैल से लेकर लॉकडाउन रहने तक उपभोक्ताओं को मिलेगी।
प्रदेश के पांच जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला और सोलन जिलों में हर रोज 25 से 26 हजार लीटर दूध की होम डिलीवरी कर रही इस संस्था ने जनहित में यह कदम उठाया है। संस्था के अध्यक्ष नानक चंद और सचिव जीतराम कौंडल ने खबर की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि संस्था के पास हर रोज 32 हजार लीटर दूध इक्टठा हो रहा है और पच्चीस से छब्बीस हजार लीटर दूध की होम डिलीवरी की जाती है, जबकि शेष दूध के पनीर, दही और अन्य प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं।
इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में कामधेनु संस्था से संबद्ध दूध बेचकर अपना गुजर बसर करने वाले 4500 परिवारों की ओर से अभी तक पीएम केयर फंड में पांच लाख रुपए व एचपी कोविड-19 सोलीडेरिटी रिस्पांस फंड में दो लाख 54 हजार रुपए का अंशदान दिया जा चुका है।
संस्था के अध्यक्ष व सचिव के अनुसार बिलासपुर शहर में रेडक्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर 50 बेहद गरीब परिवारों को प्रतिदिन उनके घर में निःशुल्क दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है। ये वे कामकाजी लोग हैं जो कोरोना के कारण घर में रहने के लिए विवश हैं।
छूट के बाद अब लोगों को घर द्वार पर उपलब्ध करवाया जा रहा खुला दूध दो रुपए कमी के बाद 40 रुपए के बजाय अब 38 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगा, जबकि 24 रुपए में मिलने वाले आधा लीटर के पैकेट दूध पर एक रुपए कम लिया जाएगा। पैकेट पर बाकायदा छूट के साथ रेट प्रिंट होंगे। ऐसे में एक लीटर के पैकेट पर दो रुपए की छूट रहेगी।