हिमाचल में हादसों में घायलों की जान बचाने वालों को दिया जाएगा स्मार्टियन का दर्जा  

हिमाचल में हादसों में घायलों की जान बचाने वालों को दिया जाएगा स्मार्टियन का दर्जा  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   19-01-2021

हादसों में घायलों की जान बचाने वालों को स्मार्टियन का दर्जा दिया जाएगा। वहीं, मानवीय सरोकारों वाले ऐसे लोगों को पुलिस परेशान करने की बजाय सम्मानित करेगी। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए कही। 

उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे गुड स्मार्टियन बनने के लिए आगे आएं उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस तरह का अभियान 17 फरवरी तक चलाकर हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा नियमों के लिए जागरूक किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने व यातायात नियमों की कड़ी अनुपालना करने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है, क्योंकि करीब 90 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं मानवीय चूक के कारण होती हैं, इसलिए लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए।  

इस अभियान की व्यापक सफलता के लिए यह आवश्यक है कि इसमें आम जनता, स्वयंसेवी संगठनों, पंचायती राज संस्थाओं, स्थानीय निकायों और संबंधित विभागों को शामिल किया जाए। 

चालकों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने पर बल देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि इससे चालक सड़क सुरक्षा को लेकर संवेदनशील बन सकेंगे और उनमें व्यावहारिक बदलाव लाया जा सकेगा। विशेषकर स्कूलों एवं व्यावसायिक वाहनों के चालकों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए। 

इस अवसर पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रधान सचिव परिवहन केके पंत, निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप महापौर सत्या कौंडल, उप-माहपौर शैलेंद्र चौहान, उपायुक्त आदित्य नेगी और अन्य  अधिकारी इस उपस्थित रहे।