गरीबो की सहायता को आगे आया लिबर्टी शूज , 210 लोगों को दिया राशन

गरीबो की सहायता को आगे आया लिबर्टी शूज , 210 लोगों को दिया राशन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   29-March-2020

गुरु की नगरी पांवटा साहिब में लिबर्टी शूज द्वारा उन लाचार व् गरीब लोगो की मदद के लिए आगे आया है जिनके पास कोरोना वायरस के कारण लगे कर्फ्यू में खाने पीने का कोई सामान नहीं है।

रविवार को लिबर्टी शूज कम्पनी ने निशुल्क राशन वितरित किया गया। लिबर्टी उद्योग के प्रशासनिक हैड प्रकाश कुमार और अमित कुमार ने बताया कि आज कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में ऐसे बहुत से लोग है जिनके पास आवश्यक खाद्य सामग्री भी नही है और उन्हें खाने की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

संकट की इस घड़ी में लिबर्टी उद्योग हर जगह लाचार व् गरीब लोगो की सहायता व् सेवा करने के साथ साथ उनके लिए भोजन की व्यवस्था करने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि उद्योग ने जन जन की सेवा करने के उदेश्य से आज पांवटा साहिब के सतीवाला और आसपास के 210 लोगो को राशन कीट वितरित की गई।

इस किट में आटा , चावल , दाल , हल्दी , नामक, रिफाइंड एक किलो , मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर सहित आवश्यक चीजे वितरित की गयी।

उन्होंने कहा की कंपनी ने 250 लोगों को राशन वितरित करना है इसके बाद 40 अन्य लोगों को राशन दिया जायेगा।