धर्मशाला मिनी सचिवालय दो दिनों के लिए बंद , जानिए वजह ........
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 07-11-2020
पिछले एक सप्ताह से जिला कांगड़ा में कोरोना के मामलों में तेजी आई है। जिला प्रशासन ने सभी कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाने की प्रक्रिया शुरू की है और हर रोज कार्यालय में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं।
उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला के धरातल तल स्थित सुगम केंद्र में प्रवेश में स्थापित फोटो स्टेट मशीन पर तैनात कर्मचारी शुक्रवार देर शाम कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने आज शनिवार को सुगम केंद्र बंद कर दिया है। अब ये केंद्र सोमवार को खुलेगा।
यहां बता दें कि शुक्रवार को ही सुगम केंद्र में सभी कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें फोटोस्टेट ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।जिला कांगड़ा में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3306 पहुंच चुकी है। इसमें 2814 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 418 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से ग्रसित 74 मरीजों की मौत हो चुकी है।