नेट और यूपीएससी परीक्षा के चलते एचपीयू ने बदला बीएड फाइनल एग्जाम का शेड्यूल

नेट और यूपीएससी परीक्षा के चलते एचपीयू ने बदला बीएड फाइनल एग्जाम का शेड्यूल

यंगवार्ता न्यूज - शिमला 04-10-2020

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड डिग्री कोर्स करने वाले छात्रों की फाइनल परीक्षा को लेकर शेड्यूल बदल दिया है। विश्वविद्यालय ने अक्तूबर में होने वाली परीक्षाओं का संशोधित डेटशीट जारी की है। डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

यूजीसी नेट और कमीशन की परीक्षाओं के बीएड की परीक्षाओं के साथ क्लैश होने के कारण शेड्यूल में बदलाव किया गया है। परीक्षार्थी विवि की वेबसाइट से संशोधित शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। सात अक्तूबर से प्रदेश के अधिकतर बीएड कालेजों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में प्रशिक्षु रेगुलर कोर्स में दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा देंगे।

किसी परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों की संख्या किस दिन अधिक हो रही होगी, तो फिर इसकी सूचना विश्वविद्यालय को देनी होगी, ताकि परीक्षा शुरू होने से पहले समय पर उचित व्यवस्था की जा सके। इसके अलावा एमएड द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर (रेगुलर) की परीक्षाएं 7 से 15 अक्तूबर तक आयोजित होंगी।