19 और 20 जून को होगी विशेष रूप से अक्षम दिव्यांग कला और जेबीटी अध्यापकों की काउंसलिंग : गुरजीवन कुमार

जिला सिरमौर में विशेष रूप से अक्षम दिव्यांग श्रेणी वर्ग के लिए आरक्षित कला अध्यापकों के 2 पदों व जेबीटी के 3 पदों पर भर्ती हेतु उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय, नाहन में 19 और 20 जून काउंसलिंग की जायेगी

19 और 20 जून को होगी विशेष रूप से अक्षम दिव्यांग कला और जेबीटी अध्यापकों की काउंसलिंग : गुरजीवन कुमार

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  09-06-2023
 
जिला सिरमौर में विशेष रूप से अक्षम दिव्यांग श्रेणी वर्ग के लिए आरक्षित कला अध्यापकों के 2 पदों व जेबीटी के 3 पदों पर भर्ती हेतु उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय, नाहन में 19 और 20 जून काउंसलिंग की जायेगी। 
 
उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर गुरजीवन कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विशेष रूप से अक्षम दिव्यांग श्रेणी वर्ग के लिए आरक्षित कला अध्यापकों के 2 पद (ऑर्थो का एक पद एवं दृष्टिबाधित एक पद) की काउंसलिंग 19 जून 2023 को प्रारम्भिक शिक्षा के कार्यालय, नाहन में जायेगी। 
 
 
उन्होंने बताया कि विशेष रूप से अक्षम दिव्यांग श्रेणी वर्ग के लिए आरक्षित जेबीटी के 3 पदों (ऑर्थो का एक पद, दृष्टिबाधित एक पद व श्रवण बाधित एक पद) की काउंसलिंग 20 जून 2023 को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय नाहन में होगी। 
 
 
गुरजीवन कुमार ने कहा कि निदेशालय, श्रम व रोजगार हिमाचल प्रदेश, शिमला द्वारा सभी पात्र अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित किये जा चुके है लेकिन ऐसे पात्र अभ्यर्थी जिन्हें सूचना प्राप्त नहीं हुई है, वे भी निर्धारित तिथि को काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं। 
 
 
उन्होंने कहा कि सभी पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को प्रातः  10 बजे से उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय में काउंसिलिंग के लिए पहुंचना सुनिश्चित बनायें।