प्रदेश में एमबीबीएस चिकित्सक, इंजीनियर, वकील और फार्मासिस्ट समेत कई चेहरे उतरे चुनाव मैदान में
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 25-12-2020
हिमाचल प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में इस बार उच्च शिक्षा और साफ छवि का मुद्दा खूब गरमाया हुआ है। इस बार के चुनावों में एमबीबीएस चिकित्सक, इंजीनियर, वकील और फार्मासिस्ट समेत कई चर्चित चेहरे उतरे हैं।
भोटानगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन से इस बार एमबीबीएस चिकित्सक डॉ. ललित मोहन भार्गव चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह हमीरपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर तीन से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (बीटेक) अनिल सोनी और इसी वार्ड से एडवोकेट राकेश हांडा भी चुनाव लड़ रहे हैं।
वार्ड नंबर आठ से हमीरपुर के वार्ड नंबर आठ से अधिवक्ता सुशील शर्मा, डिग्री कॉलेज हमीरपुर के पूर्व लेक्चरर अनूप पराशर (एमएससी कैमिस्ट्री), वार्ड नंबर सात से सिविल इंजीनियर अजय शर्मा चुनाव मैदान में हैं।
वार्ड नंबर पांच में भाजपा ने एक फार्मासिस्ट महिला उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है। नगर निकायचुनावों में इस बार पढ़े-लिखे लोगों की भरमार है।
हालांकि चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए कोई भी शैक्षणिक योग्यता तय नहीं की है।
लेकिन शहरों में चुनाव प्रत्याशियों ने अपने फोटो के साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता को भी साथ में दर्शाया है। अधिकांश प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर शिक्षित प्रत्याशियों का चुनाव करने की मतदाताओं से अपील की है।
वहीं सोशल मीडिया पर कई प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक व मंत्रियों के साथ किसी कार्यक्रम में ली गई पुरानी फोटो को अपलोड किया है। सोशल मीडिया पर हो रहे इस प्रचार से लोग काफी हैरान हैं।