भारतीय वायुसेना में बतौर फ्लाइंग अफसर बने अनिरुद्ध कपूर

भारतीय वायुसेना में बतौर फ्लाइंग अफसर बने अनिरुद्ध कपूर

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा   03-01-2021

बैजनाथ उपमंडल की फटाहर पंचायत के अनिरुद्ध कपूर सुपुत्र कुशल कपूर का चयन भारतीय वायुसेना में बतौर फ्लाइंग अफसर हुआ है।

अब वह एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद में एक साल की ट्रेनिंग पर जा रहे हैं। अनिरुद्ध के पिता कुशल कपूर एमईएस पालमपुर में सेवाएं दे रहे हैं। उनकी माता विमला गृहिणी हैं।

अनिरुद्ध की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल पालमपुर में हुई है। वर्ष  2018 में अनिरुद्ध ने आईआईआईटी रुड़की से पास आउट होकर निजी कंपनी रोबिट बोस में चयन हो गया। पर देश की सेवा के लिए तत्पर अनिरुद्ध ने नौकरी ज्वाइन नहीं की और आईएएस की तैयारी शुरू कर दी। 

साथ में फरवरी, 2020 में एस कैट की परीक्षा दी और परीक्षा पास कर अब उनका चयन भारतीय वायुसेना में बतौर फ्लाइंग अफसर हुआ है।

अनिरुद्ध ने अपनी कामयाबी का श्रेय दादा गुरमुख सिंह, जो हिमाचल प्रदेश गद्दी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं, गुरुजनों, माता-पिता को दिया है, जिनकी प्रेरणा से वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं।