हरिद्वार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे 

हरिद्वार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे 
यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून 04-12-2020
 
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं।  शाम करीब चार बजे वे हरिद्वार पहुंचे। भल्ला कॉलेज स्टेडियम में उनका स्वागत भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों की ओर से फूल बरसाकर और मंगल गीत गाकर किया गया।  इस दौरान पूरा ग्राउंड जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। 
 
बता दें कि जेपी नड्डा 120 दिन के देशव्यापी दौरे की शुरुआत आज कुंभ नगरी हरिद्वार से कर रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के मुताबिक शेष तीन दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे चार दिसंबर से सात दिसंबर तक देहरादून में प्रवास करेंगे।
 
जहां वे मंत्रिमंडल व कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे तो वहीं बूथ समिति और मंडल समितियों के साथ भी बैठेंगे। इससे पहले दोपहर में कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखा कर नड्डा के दौरे को लेकर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा गो बैक गो बैक के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन को बढ़ता देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं को पकड़ कर वापस भेजा।